इटावा: CAA और लोकसभा चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बलों के साथ निकाला गया फ्लैग मार्च

0
20

यूपी के इटावा (Etawah) में नागरिकता संशोधन अधिनियम और लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर लोगों से की गई अपील

नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद लोगों को अफवाहों से बचाने के लिए और किसी भी तरीके से हंगामा या प्रदर्शन लोगों के द्वारा ना किया जाए जिसको लेकर इटावा (Etawah) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद पुलिस के अधिकारी और अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान शहर के तमाम इलाकों से फ्लैग मार्च को होता हुआ निकला। वहीं लोगों से भी अपील की गई कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम एक्ट के तहत किसी की बहकावे में ना आए और किसी भी तरीके का हंगामा न करें और शांति व्यवस्था बनाए रखें।

लोकसभा चुनाव को लेकर जनता से की गई अपील भयमुक्त होकर करें मतदान

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान बस होने वाला है। लेकिन उससे पहले जनपद इटावा में किसी भी तरीके का माहौल खराब ना हो जिसको लेकर लगातार पुलिस की टीम फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील कर रही है। वही आज ऐसा ही कुछ आज शहर की सड़कों पर देखने को मिला जहां जनपद के अधिकारी और अर्ध सैनिक बल एक साथ सड़कों पर निकले जहां लोगों से मुलाकात की गई लोगों को बताया गया कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है आप लोग जब मतदान करें तो भयमुक्त होकर मतदान करें। किसी की बहकावे में ना आए और किसी के दबाव में मतदान न करें। अगर आपको कोई परेशान करता है और अपने हक में जबरन वोट डालने को कहता है तो आप इसकी शिकायत करें पुलिस कार्रवाई करेगी।