यूपी के इटावा (Etawah) में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट इस कदर हुई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। वही मारपीट की घटना में घायल हुए शख्स ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद
इटावा (Etawah) जिले में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष को पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। बताते चले कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरबिया टोला का है। यहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो जाती है। कहासुनी इस कदर बढ़ती है कि एक पक्षी दूसरे पक्ष पर हावी हो जाता है और लात घूंसो से पीटने लगता है। फिर बाद में आसपास के लोग मौके पर पहुंचते हैं और मामले को खत्म कर देते हैं। इस मामले में घायल हुआ शख्स थाने पहुंचता है और पुलिस से कार्रवाई की मांग करता है।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच के दिए आदेश
कोतवाली इलाके के पुरबिया टोला में गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक युवक की पिटाई किए जाने के मामले में जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है वह 28 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है। इस मामले में पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर किए गए हमले को लेकर थाने में प्रार्थना पत्र पीड़ित पक्ष की तरफ से दिया गया है जिसमें कहा गया है की गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था और विवाद इस कदर बढ़ा था की हमारे ऊपर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित के द्वारा शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। वहीं पीड़ित को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और उसके बाद कार्रवाई भी की जाएगी।