इटावा: परिवार में हुआ झगड़ा, महिला की हुई मौत

0
23

यूपी के इटावा (Etawah) में परिवार के लोगों में मामूली कहा सुनी हो जाने के बाद झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बड़ा की मारपीट शुरू हो गई और इस मारपीट में एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

महिला को धक्का लगने के बाद गिरकर हुई मौत

इटावा (Etawah) जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक ही परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बड़ा की एक महिला को झगड़े के वक़्त धक्का लग गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया। बताते चले कि मामला उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मामन इलाके का है। यहां एक ही परिवार के लोगों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बड़ा की परिवार के लोग आमने-सामने आ गए और इस दरमियान 65 साल की समुद्री देवी को अचानक से झगड़े में धक्का लग गया और वह नीचे गिर गई। जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी ने महिला की मौत के बारे में दी जानकारी

उसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मामन में बुजुर्ग महिला की धक्का लगने के बाद मौत हो जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक मामला सोमवार का संज्ञान में आया है। यहां पता चला है कि समुद्री देवी के जेठ के लड़कों से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। मामला इस कदर पड़ा कि दोनों पक्ष मारने पीटने पर उतारू हो गए। फिर बाद में मौके पर मौजूद 65 साल की महिला समुद्र देवी को अचानक से धक्का लग गया। जिसके बाद परिवार के लोग नजदीकी सामुदायिक केंद्र पर महिला को लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उस मृत्य घोषित कर दिया। इस घटना में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है दोनों की तलाश की जा रही है जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।