इटावा: पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ 25000 का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

0
6

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस लगातार बदमाशों के साथ ऑपरेशन क्लीन के तहत मुठभेड़ कर रही है और बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने का काम कर रही है। वहीं पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया और उसको जेल तक पहुंचाने का काम किया।

बदमाश के फायरिंग करने के बाद पुलिस ने की फायरिंग

इटावा (Etawah) जिले के वैदपुरा इलाके में पुलिस द्वारा नगला बरी तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान हवाई पट्टी की तरफ से नगला बरी की ओर आ रहे 01 मोटरसाइकिल सवार को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वह मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर भागने लगा । संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तथा कंट्रोल रुम के माध्यम से थाना सैफई को सूचना दी गई । उसराही पुलिया के पास सामने से थाना सैफई पुलिस व पीछा कर रही वैदपुरा पुलिस टीम से अपने आप को घिरता देख अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तथा पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त आमीन पुत्र शहाबुद्दीन को दिनांक 29.01.2024 को समय 02.25 बजे उसराही बम्बा पुलिया के पास से घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया ।

पकड़े गए आरोपी को लेकर एसएसपी ने दी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथी इकरार पुत्र बन्ने एवं मुस्तकीम पुत्र जलालउद्दीन के साथ मिलकर दिनांक 12/13.11.23 की रात्रि को थाना सैफई क्षेत्र में रोडवेज डिपो से तिजोरी एवं कैश चोरी की थी, 14/15.12.2023 की रात्रि को थाना वैदपुरा क्षेत्र के ग्राम नगला रैऊजा, दिनांक 18/19.06.2023 की रात्रि को थाना बकेवर एवं दिनांक 25.11.2023 की रात्रि को थाना भरथना क्षेत्र में चोरियां की थी । जिसमें अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र जलालुदीन निवासी चकरनगर थाना चकरनगर, इटावा एवं इकरार अली पुत्र बन्ने खाँ निवासी ग्राम रकसई थाना वैदपुरा, इटावा को दिनांक 13.12.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है। वहीं अमीन उपरोक्त थाना सैफई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 244 /23 धारा 411 /413 /414/ 380 भादवि में 25,000/- का इनामिया अभियुक्त है । उक्त चोरियों के संबंध में अन्य अभियुक्तों के नाम भी प्रकाश में आये है जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं पकड़े गए बदमाश के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया।