इटावा: जिला अस्पताल में अचानक पहुंच गए डीएम-एसएसपी, मचा हड़कंप

0
15

यूपी के इटावा (Etawah) में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा और स्टाफ को आदेश दिए किसी भी तरीके की लापरवाही ना हो।

अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा

इटावा (Etawah) जिले में बना भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है। यहां लापरवाही के तमाम मामले सामने आते रहते हैं। वही लगातार मामलों को सुधारने के आदेश भी जारी किए जाते रहे हैं लेकिन मामले सुधरने का नाम नहीं लेते हैं। जिसको लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा देर रात भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल का जायजा लेने के लिए पहुंच गए। यहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखा तो वहीं अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्थाओं को भी बारीकी के साथ देखा। वहीं अस्पताल में आने वाले की ड्यूटी सूची को भी चेक किया। डीएम के जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद स्टाफ में हड़कंप मच गया।

स्वास्थ्य विभाग को जिलाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के द्वारा भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किए जाने के बाद मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और डॉक्टर को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का अच्छी तरीके से ख्याल रखा जाए उनका इलाज किया जाए और उनका समय पर ट्रीटमेंट दिया जाए। इसी के साथ-साथ मरीजों को किसी भी तरीके की कोई भी परेशानी ना हो। वही समय-समय पर जिला अस्पताल से आने वाली शिकायतों को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसी के साथ-साथ उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि अस्पताल में हमेशा 24 घंटे साफ सफाई बनी रहनी चाहिए।