इटावा: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा देखने पहुंचे डीएम-एसएसपी

0
19

यूपी के इटावा (Etawah) में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर EVM को सुरक्षित रखा गया है।

जिले में 13 मई को हुआ था मतदान

इटावा (Etawah) जिले में 13 मई को चौथे चरण में मतदान हुआ था। जहां मतदान शांतिपूर्वक सफल हुआ था। इस दौरान मतदान के बाद सभी EVM को कड़ी सुरक्षा के बीच नवीन मंडी स्थित पहुंचाया गया जहां पर मतगणना स्थल पर EVM स्ट्रांग रूम में रखा गया। जब से यहां पर EVM को रखा गया है तब से लगातार जनपद के अधिकारी समय-समय पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जब जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच गए यहां पर उन्होंने EVM स्ट्रांग रूम का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। बताते चले कि EVM में चुनावी मैदान में उतरे दिग्विजों की किस्मत क़ैद है।

कर्मचारियों को दिए गए दिशा निर्देश

मतगणना स्थल पर EVM स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसएसपी ने सुरक्षा गार्द को चेक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को परिसर के अंदर किसी भी व्यक्ति/ वाहन को बिना चेकिंग अकारण प्रवेश ना करने तथा परिसर के आसपास लोगो को भीड़ न लगने देने आदि के संबंध मे निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा सभी को सावधानीपूर्वक ड्यूटी करने की हिदायत दी गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभयनाथ त्रिपाठी, श्रेत्राधिकारी नगर श्री अमित कुमार सिंह एवं पुलिस /प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहें ।