इटावा: हिट एंड रन कानून को लेकर डीएम-एसएसपी ने लोगों से की अपील

0
100

हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राइवरो के द्वारा विरोध किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच इटावा में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोगों के से मुलाकात करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

हिट एंड रन कानून को लेकर सड़कों पर निकले डीएम-एसएसपी

इटावा में जनता को यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े जिसको लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और एसएसपी संजीव कुमार वर्मा भरथना इलाके में पहुंचे। यहां पर उन्होंने इलाके का निरीक्षण किया। वहीं लोगों से मुलाकात करते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन के द्वारा जनता को किसी भी तरीके की परेशानी ना होनी चाहिए। आप लोगों से अपील की जा रही है आप लोग इन बातों पर विशेष ध्यान दें।

कानून को हाथ में लेने पर होगी कार्रवाई

भरथना इलाके का डीएम-एसएसपी के द्वारा निरीक्षण किए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि अगर विरोध प्रदर्शन के द्वारा यातायात व्यवस्था वाधित होती है या फिर कोई अपने हाथ में कानून लेने का काम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सकते कार्रवाई की जाएगी। हम आप लोगों से अपील करते हैं कि आप लोग यातायात व्यवस्था बना कर रखें कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश ना करें।