इटावा: केदारेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों ने देखा चमत्कार, शिला से लिपटा मिला नाग-नागिन का जोड़ा

0
58

यूपी के इटावा (Etawah) से एक तस्वीर सामने आई है। जिसे देखने के बाद हर कोई भगवान शिव का इसे चमत्कार बता रहा है। केदारेश्वर महादेव मंदिर की शिला से नाग-नागिन का जोड़ा लिपटा हुआ दिखाई दिया। जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश होते हुए दिखाई दिए।

नाग-नागिन के जोड़े को शिला से लिपटा देख लोग रह गए दंग

इटावा (Etawah) जिले से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक मंदिर से जुड़ा हुआ है और इस वीडियो में एक नाग नागिन का जोड़ा मौजूद है। मंदिर के अंदर नाग-नागिन की जोड़े को देखकर लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं। बताते चलें कि लाइन सफारी के पास में बन रहे भगवान केदारेश्वर महादेव मंदिर में लोगों ने कुछ ऐसा देखा जिसे देखकर दंग रह गए। दरअसल यहां से महाशिवरात्रि के दिन का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा गया है कि मंदिर के अंदर शिला पर एक नाग नागिन का जोड़ा पहुंच गया। नाग-नागिन का जोड़ा शिला से काफी देर लिपटा रहा। यह मंदिर पर पूजा अर्चना करने आए लोगों ने जब ऐसा नजारा देखा तो इसे चमत्कार करने लगे और अपने मोबाइल में पूरा नजारा कैद करने लगे। वही नाग नागिन का शिला पर बैठे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को लेकर भगवान शिव का चमत्कार बता रहे हैं।

भगवान शिव का नाग नागिन ने किया दर्शन

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा लाइन सफारी के पास में केदारेश्वर महादेव मंदिर को बनाने का काम कराया जा रहा है। इस मंदिर को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिस पर काम तेजी के साथ किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के दिन लोग इस मंदिर पर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे लेकिन यहां उन्होंने नाग नागिन की जोड़ों को भगवान शिव के दर्शन करते हुए देखा। जिसे देखकर लोगों ने कहा कि पौराणिक मान्यता में सुना था कि शंभूनाथ के गले में नागों के राजा विराजमान करते हैं लेकिन आज रूबरू ऐसा नजारा देख लिया है। वहीं लोगों का कहना है कि हम लोग भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आए थे लेकिन यहां नाग नागिन का जोड़ा भी महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के दर्शन करने के लिए पहुंचा है यह एक अद्भुत नजारा है।