यूपी के इटावा (Etawah) में एक महिला का उसके घर के अंदर फांसी के फंदे पर शव लटकता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी जो पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फांसी के बंदे पर झूल रहा था विवाहिता का शव
इटावा (Etawah) जिले में उस समय एक परिवार में कोहराम का मातम छा गया जब एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो उनका रो-रो कर बुरा हाल देखने को मिला। बताते चले कि मामला जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहा मंडी इलाके का है। यहां आज एक महिला ने अपने घर की दूसरी मंजिल पर पंखे में फंदा डाला और उसके बाद अपने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जब इस बारे में परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो उन्होंने पूरे मामले के बारे में पुलिस को जानकारी दी।
डेढ़ साल पहले दोनों की हुई थी शादी
जसवंत नगर इलाके के लोहा मंडी में एक महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में पता चला है कि अजीत सिंह नाम के व्यक्ति का विवाह कन्नौज में रहने वाली रीतू सिंह के साथ 2 दिसंबर 2022 को हुई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में 27 साल की रीतू सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में दिखाई दिए। वही इस घटना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच पड़ताल भी कर रही है। इस घटना के बारे में मायके पक्ष को जानकारी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि महिला ने आत्महत्या की है या फिर कोई और वजह है। फिलहाल में महिला की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम देखने को मिला।