इटावा: चंद्रशेखर ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- इस सरकार में कोई नहीं है सुरक्षित

0
36

यूपी के इटावा (Etawah) में लोकसभा चुनाव से पहले आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि इसी साल होने वाले चुनाव को लेकर आप लोग तैयार रहे।

बीजेपी पर जमकर बरसे चंद्रशेखर आजाद

इटावा (Etawah) जिले में आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। जहां पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मंच पर खड़े होकर कार्यकर्ता से अपील की कि लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है ऐसे मे आप लोग तैयारी में जुट जाये। आगे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में पूंजीवादियों के गठजोड़ से सरकार चल रही है। यूपी में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है। आगे कहा कि जो लोग कहते हैं कि हम भगवान की रक्षा कर रहे हैं। उन पर हमें बहुत हंसी आती है जिस ईश्वर ने सबको पैदा किया जो कुदरत पूरी दुनिया को जन्म देने वाली है। उसकी रक्षा करना एक छोटे से प्राणी का काम नहीं हो सकता है। यह बीजेपी के लोगों का अहंकार है और जल्द ही यह अहंकार टूट जाएगा। 

दलित-मुस्लिम का बीजेपी कटवाती है वोट

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पता है कि उनको दलित और मुस्लिम वोट नहीं मिलते हैं। तो वह इन वोटो को लिस्ट से कटवाने का काम करते हैं। ऐसा पहले भी देखा जा चुका है कि कई जगह मुस्लिम और दलित बोट को काट दिया गया है। अभी हाल ही का एक मामला सामने आया है। जहां मैं बीएलओ से नई सूची मांगी तो उन्होंने पुरानी सूची मुझको दे दी। मुझे पता है कि यह लोग मुस्लिम और दलित के बोट काटने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि अगर यह गठबंधन 6 महीने पहले बनकर तैयार हो जाता तो हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाया जा सकता था।