इटावा: कार ने बाइक मे मारी टक्कर, एक की हुई मौत एक हुआ घायल

0
22

यूपी के इटावा (Etawah) में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। यहां सड़क पर बाइक पर जा रहे दो लोगों को कार ने टक्कर मार दी जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाइक से बिजली का काम करने जा रहे थे युवक

इटावा (Etawah) जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बाइक पर दो युवक सवार होकर बिजली के कार्य के लिए जा रहे थे तभी अचानक से बाइक पर सवार दोनों युवक यशिता हॉस्पिटल के पास में पहुंचे। वहीं तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। जिसमें से एक युवक बुरी तरीके से लहुलुहान हो गया। जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिविल लाइन इलाके के यशिता हॉस्पिटल के पास में दो बाइक सवार को कार के द्वारा टक्कर मार जाने के मामले में जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पर पुलिस की तरफ से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। इस पूरी घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी गई तो परिवार के लोग जिला अस्पताल में पहुंचे जहां पर उनका रो-रो कर बुरा हाल देखने को मिला। जिला अस्पताल में घायल युवक का डॉक्टर की टीम के द्वारा लगातार इलाज किया जा रहा है।