यूपी के इटावा (Etawah) में जितेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिसके बाद जितेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ सैफई में नेताजी के समाधि स्थल पर पहुंचे और वहां उन्होंने नेताजी से आशीर्वाद लिया।
नेताजी की समाधि पर फूल अर्पित कर लिया आशीर्वाद
इटावा (Etawah) लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के द्वारा लंबे मंथन के बाद जितेंद्र दोहरे को प्रत्याशी के तौर पर उतारने का काम किया गया। यहां जितेंद्र दोहरे के समर्थक में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। वही आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर उनका आशीर्वाद लेने के लिए सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे पहुंचे।जहां उन्होंने नेताजी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, उदयभान सिंह, सर्वेश शाक्य, समेत पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
ढाई लाख वोटो से जीतेगी समाजवादी पार्टी
इटावा (Etawah) हमेशा से समाजवादी पार्टी का कभी गढ़ हुआ करता था। लेकिन 2014 से इस गढ़ पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। यहां 2014 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट से अशोक दोहरे ने जीत हासिल की थी तो 2019 में प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराने का काम किया था। अब 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने फिर से प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी प्रत्याशी के सामने समाजवादी ने जितेंद्र दोहरे को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। यहां जितेंद्र दोहरे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग झूठ बोलने का काम करते हैं। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है यह बस झूठ बोलकर ही लोगों का वोट लेने का काम करते हैं। अबकी बार ऐसा कुछ नहीं होगा। क्योंकि जनता भारतीय जनता पार्टी को समझ चुकी है और समाजवादी पार्टी के साथ है। अबकी बार लोकसभा चुनाव में इटावा लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ढाई लाख से ज्यादा वोट से जीतने वाली है।