इटावा: बीएसपी नगर पंचायत अध्यक्ष ने बीजेपी का थामा दामन

0
42

यूपी के इटावा (Etawah) में बहुजन समाज पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करूंगा।

लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी को लगा झटका

देश में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। वही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा (Etawah) में भारतीय जनता पार्टी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है। क्योंकि यहां पर बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। बताते चले कि बकेवर नगर पंचायत से अध्यक्ष विवेक यादव उर्फ सन्नी ने बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। दामन थामने के बाद उन्होंने कहा कि मैं अब भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करूंगा।

बीएसपी नगर पंचायत ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात

बहुजन समाज पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव उर्फ सन्नी के द्वारा पार्टी को छोड़ने से पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की थी और उनकी मौजूदगी में उन्होंने बताया था कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। बताते चलें कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज इटावा में आए हुए थे जहां पर उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और इस दरमियान बीएसपी के नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव ने भी उनसे मुलाकात की थी और इस दौरान उनकी एक फोटो भी सामने आई है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।