यूपी के इटावा (Etawah) में एक नदी में युवक का तैरता हुआ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नदी में हुआ दिखा युवक का शव
इटावा (Etawah) जिले में सेंगर नदी किनारे उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का नदी में तैरता हुआ पाया गया। घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चले कि मामला भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंगर नदी का है। यहां रास्ते से कुछ लोगों के गुजर रहे थे तो उन्होंने नदी में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई देखीं। तो लोग घबरा गए और उन्होंने इस घटना की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां नदी में तैर रहे युवक के शव को बाहर निकालने का काम किया गया।
5 दिन से युवक था लापता
सेंगर नदी में युवक का तैरता हुआ शव मिलने के मामले में पता चला है कि युवक इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निगोह का रहने वाला है। मृतक के परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि युवक 5 दिन पहले घर से मजदूरी की बात कह कर निकला हुआ था। लेकिन देर रात तक वह अपने घर पर नहीं लौटा तो परिवार के लोग घबरा गए और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी थाने में पहुंच कर दी। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेने शुरू किया और लापता की तलाश शुरू कर दी। लेकिन आज 5 दिन से लापता युवक का शव नदी से बरामद किया गया। फिलहाल में पुलिस ने युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दे।