इटावा: लाइन सफारी से आई बुरी खबर, शेरनी ने चार शावको को दिया जन्म हुई मौत

0
15

यूपी के इटावा (Etawah) में बनी लाइन सफारी से एक बुरी खबर सामने आई है। जहां एक शेरनी ने कल देर रात चार शावको को जन्म दिया। लेकिन उनकी बाद में मौत हो गई। इस घटना से लाइन सफारी स्टाफ काफ़ी सदमे है।

रूपा नाम की शेरनी ने शावको को दिया था जन्म

इटावा (Etawah) जिले में बनी लाइन सफारी से हमेशा कोई ना कोई बुरी खबर सामने निकल कर आई जाती है। कभी किसी शहर की मौत होती है तो कभी उनके शावको की मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला फिर से लाइन सफारी से सामने आया है। जहां कल दे रात एक शेरनी ने चार शावको को जन्म दिया लेकिन बाद में उनकी मौत हो गई। बताते चले की लाइन सफारी में यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई शावको की मौत हो चुकी है। वही शावको की मौत के बाद एक जांच कमेटी कमेटी को तैयार किया गया है और शावको का पोस्टमार्टम किया जायेगा।

लाइन सफारी निदेशक ने बताई वजह

लायन सफारी में चार शावको की जन्म के दौरान मौत हो जाने के मामले में लाइन सफारी की निदेशक अनिल कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि रूपा नाम की एक शेरनी ने कल रात 9:00 बजे से 12:00 के बीच में एक के बाद एक चार शावको को जन्म दिया था। लेकिन बाद में सभी मृत पैदा हुए। रूपा नाम की शेरनी के द्वारा बच्चों को जन्म देने से पहले एक स्पेशल टीम को लगा दिया गया था जो की रूपा की डिलीवरी का इंतजार कर रही। रूप ने गुरुवार को रात में चार शावको को जन्म दिया। लेकिन बाद में पता चला कि सभी मृत पैदा हुए। इस घटना से लाइन सफारी में शोक का मातम है। हम लोग खुशी मनाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन अचानक से शावको की मौत से हम लोग काफी दुखी हैं। चारों शावको का पोस्टमार्टम किया जाएगा।