इटावा: चाकू के बल पर ऑटो लूटने का किया था प्रयास, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

0
16

यूपी के इटावा (Etawah) में पुलिस ने चाकू के बल पर ऑटो लूटने का प्रयास करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया।

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए लुटेरे

इटावा (Etawah) जिले में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस प्रयास करते हुए दिखाई दे रही है। इसी प्रयास में पुलिस को सफलता भी मिलती हुई दिख रही है। ऐसा ही कुछ वैदपुरा इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने ऑटो लूटने का प्रयास करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चलें कि वादी ऑटो चालक धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें बताया था कि वह ऑटो चलाने का काम करता है। 27 जून 2024 को वह अपने ऑटो में सवारियों को बैठाने के लिए उनका इंतजार कर रहा था तभी एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आते हुए दिखाई दिए जिन्होंने ऑटो को बुक करने की बात कही। ऑटो चालक उनके साथ में चला गया और रास्ते में जाने के बाद ऑटो में मौजूद दो लुटेरों ने चाकू के बल पर ऑटो लूटने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी आता देख ऑटो चालक भागने की कोशिश करने लगे जिसमे से ऑटो चालक ने एक को पकड़ लिया। जिसको पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस फरार दो लुटेरों की तलाश कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली की बर्रा तिराहे के पास में लुटेरे बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लेती है।

एसएसपी ने पकड़े गए लुटेरों के बारे में दी जानकारी

वैदपुरा पुलिस के द्वारा तीन लुटेरों को गिरफ्तार किए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने का काम किया है जो की एक ऑटो को लूटने का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसमें नाकाम हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्त निर्मल उर्फ गोलू के कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद किया गया एवं पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने छिमारा पुल के पास 01 ऑटो चालक से ऑटो एवं मोबाइल लूटने का प्रयास किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here