यूपी के इटावा (Etawah) में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्य जारी किया और कहा है कि अलविदा जुमे की मौके पर सभी जनपद के विद्यालय पूरी तरीके से बंद रहेंगे और कहा गया कि कोई भी विद्यालय है खुल नहीं मिलना चाहिए।
रमजान का आखिरी जमा होता है अलविदा
रमजान के महीने में 30 रोजे रखे जाते हैं जिनमें से आखिरी जुमे को अलविदा जुम्मा कहा जाता है। जिस पर भारी संख्या में मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोग दिखाई देते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के महीने के आखिरी जुमे को बड़े ही अलग अंदाज में मनाते हैं। जिसको लेकर इटावा (Etawah) में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी उदय सिंह के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार को अलविदा जुमा मनाया जाएगा। इस जुम्मे की मौके पर सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। सभी विद्यालय के लोगों से अपील की जाती है कि वह अपने-अपने विद्यालयों को पूरी तरीके से बंद रखें।
अगर खुले मिले विद्यालय तो होगी कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी किए गए आदेश में सभी विद्यालय से अपील की गई है कि वह विद्यालयों को बंद रखें। अक्सर देखा जाता रहा है कि आदेश जारी होने के बाद कुछ विद्यालय के लोग आदेशों को नहीं मानते हैं जिसको लेकर कार्रवाई की जाती है। ऐसा ही कुछ अबकी बार देखने को मिलेगा अगर स्कूल से जुड़े संस्थापक अपने विद्यालय को बंद नहीं रखेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। बताते चलें की अलविदा जुमे की मौके पर भारी संख्या में मस्जिदों के बाहर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके।