यूपी के इटावा (Etawah) में नवविवाहिता की बीमारी के चलते मौत हो गई। इस मामले की जानकारी जैसे ही मायके पक्ष के लोगों को हुई तो उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
7 महीने पहले महिला की हुई थी शादी
इटावा (Etawah) जिले में एक महिला की बीमारी के चलते इलाज हो जाने के बाद लड़की के मायके पक्ष के लोगों ने लड़के के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले की पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल भी शुरू कर दी। बताते चले कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हारन मोहल्ले का है। यहां एक ही मोहल्ले में मोहित राजपूत और खुशी रहा करते थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों ने 7 महीने पहले शादी कर ली। दोनों शादी से काफी खुश और साथ में ही रह रहे थे। लेकिन खुशी की अचानक से तबीयत खराब हुई और ससुराल वाले उसको सैफई लेकर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले की जानकारी जैसे ही मायके पक्ष के लोगों को भी तो वह मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया।
लड़की की ससुराल में पहुंचकर मायके वालों ने काटा हंगामा
इकदिल के मोहल्ला कुम्हारन मे खुशी नाम की महिला की मौत हो जाने के बाद मायके पक्ष के लोग मोहित राजपूत के घर पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा काटना शुरु कर दिया। इस मामले की जानकारी जैसी ही पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पर पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेना शुरू किया। खुशी की मौत के मामले में उसकी बड़ी बहन ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी छोटी बहन खुशी की मोहित राजपूत के साथ में आज से 7 महीने पहले शादी हुई थी। तब से लगातार हमारी बहन का पति मोहित राजपूत हमारी बहन को परेशान करने का काम कर रहा था। फिर आज पता चला कि हमारी बहन की मौत हो गई है। खुशी के ससुराल वाले यह बता रहे हैं कि वह बीमार चल रही थी और उसका इलाज चल रहा था लेकिन उसके शरीर पर चोट की निशान दिखाई दिए हैं। इस मामले में हमने पुलिस से मांग की है कि जो भी दोषी हो उनको गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।