इटावा: बिजली की एक चिंगारी ने बर्बाद कर दी 40 बीघा किसान की फसल

0
18

यूपी के इटावा (Etawah) में किसान की खेत पर पकी खड़ी गेहूं की फसल बिजली की चिंगारी की वजह से पूरी तरीके से जलकर राख के देर में तब्दील हो गई। इससे किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ जिससे किसान काफी परेशान दिखे।

बिजली के तारों से निकली चिंगारी से किसान की फसल बर्बाद

इटावा (Etawah) जिले का किसान हमेशा अपने खेतों में फसलों को तैयार करके उससे अपने घर का गुजारा करता आ रहा है। लेकिन हर साल किसने की फसल में कहीं ना कहीं आग लगने के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज भरथना कोतवाली क्षेत्र के नगला गुदे में देखने को मिला। यहां किसानों के खेत पर गेहूं की खड़ी फसल पक कर तैयार हो चुकी थी बस काटने की देरी थी लेकिन अचानक से ऊपर से निकले बिजली के तारों से चिंगारी गेहूं की फसल में गिरी और देखते-देखते किसानों के गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई जिससे किसानों का लाखों रुपए की फसल का नुकसान हो गया।

आग पर काफी देर बाद दमकल की टीम ने पाया काबू

भरथना कोतवाली क्षेत्र के नगला गुदे में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से किसानों के गेहूं की फसल में लगी आग के बारे में जब किसानों को जानकारी हुई तो किसान दौड़कर अपने खेतों के तरफ पहुंचे और उन्होंने फसल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन नाकाम होते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद किसानों ने ट्रैक्टर से फसल को जोत कर आगे आपको आने से रोकने का काम किया लेकिन तब तक 40 बीघा से ज्यादा फसल जलकर राखी देर में तब्दील हो गई थी। खेत में लगी आग के मामले में दमकल विभाग की टीम को जानकारी दी गई तो मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पाया तब तक किसानों की लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो चुकी थी।