यूपी के इटावा (Etawah) में नेशनल हाईवे पर एक के मुर्गों से भरा कैंटर अचानक से पलट गया। इस हादसे के बारे में आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो वह मुर्गों को लूटने के लिए पहुंच गए। वहीं कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता से लिया।
5 लाख रूपये के ट्रक में लोड थे जिंदा मुर्गे
इटावा (Etawah) जिले में अचानक से मुर्गों को लेकर जा रहा है एक कैंटर पलट गया। इस हादसे में कैंटर चालक बाल बाल बच गया। बताते चले कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 का है। यहां कानपुर से एक व्यापारी कैंटर में 5 लाख रूपये के मुर्गे लोड करके जा रहा था। जैसे ही कैंटर सराय भूपत के पास में पहुंचा वैसे ही कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में चालक ने जैसे तैसे से कूद कर अपनी जान बचा ली और पूरे घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से हाईवे पर पलटे कैंटर को हटाने का काम किया।
लोगों ने जमकर केंटर से लूटे मुर्गे
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय भूपत के पास में नेशनल हाईवे पर मुर्गो से भरा केंटर पलट जाने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को ही वैसे ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए यहां जिसके हाथ में जितने मुर्गे आए वह अपने हाथ में लेकर इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए। वही हाईवे से गुजरने वाले लोग भी सड़क पर रुक गए और उन्होंने मुफ्त में मुर्गों को लोगों को ले जाते हुए देखा तो वह भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी जमकर मुर्गी लूटने के काम किया। काफी देर तक लोग जिंदा मुर्दा मुर्गों को लूटते रहे। जब इस मामले की ड्राइवर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तब पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस को आता देख मुर्गो को लूटने वाले लोग भाग निकले। ड्राइवर ने बताया कि उसका इस हादसे में लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।