इटावा: यात्रियों से चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0
16

यूपी के इटावा (Etawah) में यात्रियों से चोरी करने वाले चार चोरों को जीआरपी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने का काम किया गया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से कई सामान बरामद किया और उनके खिलाफ कानूनी करवाई की।

मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए चोर

इटावा (Etawah) रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार जीआरपी पुलिस काम करते हुए दिखाई दे रही है। यहां जीआरपी पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है जो की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। चोरों के मामले में जीआरपी थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी जीआरपी पुलिस ने फर्रुखाबाद ओवरब्रिज ब्रिज के नीचे से चार चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है जो की ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी का सामान बरामद किया गया।

पकड़े चोरों के पास से बरामद हुआ सामान

जीआरपी पुलिस के द्वारा पकड़े गए चार चोरों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन और दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, तीन पायल समेत अन्य सामान को बरामद किया गया है। जीआरपी पुलिस का कहना है कि लगातार हम लोगों को सूचना मिल रही थी की ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर कुछ लोग चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इन्हीं मामलों को लेकर हम लोग लगातार इन चोरों की तलाश कर रहे थे जिनकी सूचना हमारी जीआरपी पुलिस को मिली तो जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है इनके ऊपर पहले के भी कई मुकदमे दर्ज पाए गए। वही पकड़ा गए चारों चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है वही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके साथ में और कोई तो शामिल नहीं है।