यूपी के इटावा (Etawah) में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने तीन अभियुक्तों को तमंचों के साथ गिरफ्तार करने का काम किया है। 3 अभियुक्त तमंचों के साथ बैठे थे तभी अचानक से पुलिस पहुंची और उनको गिरफ्तार कर लिया।
तमंचो के साथ तीनों युवक दिखे बैठे
इटावा (Etawah) जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सफल हो सके जिसको लेकर जनपद के तमाम थानों की पुलिस गश्त करती हुई दिखाई दे रही है और पुलिस को सफलता भी मिल रही है। ऐसा ही कुछ सैफई इलाके में देखने को मिला। यहां पुलिस को सूचना मिली की हैवरा से नवलपुर जाने वाली रास्ते पर कुछ लोग तमंचा लिए हुए बैठे हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लेती है जिनके पास से तीन अवैध तमंचे बरामद किए जाते हैं।
एसएसपी ने पकड़े गए अभियुक्तों के बारे में दी जानकारी
सैफई पुलिस के द्वारा तीन अभियुक्त को तीन अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किए जाने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके पास से तीन अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्त में से एक फिरोजाबाद का रहने वाला है तो दो अभियुक्त थे इटावा के रहने वाले हैं। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 03 अवैध तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी, बरामद तमंचों के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त राकेश द्वारा बताया गया कि मैं आकाश के माध्यम से अमन उर्फ गोलू से तमंचा खरीदने आया था । बरामद मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा एमवी एक्ट में सीज किया गया।