इटावा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 112 जोड़ों का हुआ विवाह

0
57

यूपी के इटावा (Etawah) में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नुमाइश पंडाल में 112 जोड़ों ने सात फैरे लेते हुए एक दूसरे का हमेशा के लिए दामन थाम लिया। इस दौरान मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

112 जोड़ों ने एक साथ लिए फैरे

इटावा (Etawah) जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 112 जोड़ो का प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ। बताते चलें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जाता है। इसी के तहत गुरुवार को नुमाइश पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। जिसमें रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 112 जोड़े पहुंचे। जहां प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ और उन्हें आशीर्वाद दिया गया।

जोड़ों के ऊपर अखिल भारतीय हिंदू परिषद ने की फूलों की बारिश

नुमाइश पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए 112 जोड़े पहुंचे। जहां जोड़ों ने साथ फैरे लेते हुए एक दूसरे का दामन थामा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री तरूण बाजपेई ने सामूहिक विभाग कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विवाह संपन्न होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने जोड़ों के ऊपर फूलों की बारिश की। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार एक कन्या के विवाह में ₹51000 खर्च करती है। जिसमें ₹35000 कन्या के बैंक खाते में सीधे पहुंचाए जाते हैं, ₹10000 दान दहेज में खर्च किए जाते हैं और 6 रुपए खानपान और अन्य काम में खर्च किए जाते हैं। सब मिलाकर सरकार एक कन्या पर 51 हजार रुपए उसके विवाह पर खर्च कर रही है। जो लोग शादी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं वह इस कार्यक्रम में शिरकत करते हैं और सरकार उनकी शादी का खर्च उठाती है।