यूपी के इटावा (Etawah) में सड़क किनारे एक आर्मी का ऑफिसर बेहोशी की हालत में पाया गया। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची जहां बेहोशी की हालत में पड़े आर्मी की ऑफिसर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आर्मी का ऑफिसर टूंडला से लखनऊ जा रहा था
इटावा (Etawah) जिले में बनी भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में एक युवक को जहरखुरानी का शिकार होने पर भर्ती कराया गया। शख्स के बारे में पता चला कि वह टूंडला से लखनऊ के लिए कार में सवार होकर जा रहा था। जैसे ही कार फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में पहुंची वैसे ही शख्स को किनारे छोड़ दिया दिया और उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं सड़क किनारे पड़े शख्स की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची यहां शख्स की तलाशी ली गई तो उसके पास से रुपए से भरा पर्स गायब मिला। वहीं पुलिस ने एंबुलेंस के जरिये शख्स को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा।
डॉक्टरों की देखरेख में शख्स का किया जा रहा इलाज
बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिले शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराई जाने के बाद यहां के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने पूरे मामले को जानकारी देते हुए बताया है कि शख्स से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सतीश बताया है और बताया है कि वह आर्मी में ऑफिसर के पद पर तैनात है। सतीश ने अपने परिवार के बारे में जानकारी दी और उसके बाद उनको सूचना कर उन्हें बता दिया गया है कि सतीश इटावा जिला अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर का कहना है कि सतीश का इलाज लगातार किया जा रहा है। जल्द ही वह स्वस्थ हो जाएंगे।