एटा: भाजपा प्रत्याशी ने खोला चुनाव कार्यालय

0
23

यूपी के एटा (Etah) में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने अलीगंज इलाके में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया है। यहां पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किए जाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को आदेश दिए कि वह पार्टी के लिए अभी से तैयारी में जुड़ जाए।

इंडिया गठबंधन और बीजेपी में दिखेगी कड़ी टक्कर

लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी अब जोर पकड़ चुकी है, मुख्य मुकाबले मैं इंडिया गठबंधन और एन डी ए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पूरी जोर आजमाइश मैं जुट गए हैं हर प्रत्याशी अपने को दूसरे से श्रेष्ठ बताने मैं कोई गुरेज नही कर रहा है,जनपद एटा की अलीगंज विधानसभा फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत अपना वोट करती है, इसबार इंडिया गठबंधन महंगाई, वेरोजगारी और जातीय जनगणना के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहा है वहीं यूपी के मुख्य विपक्षी दल सपा ने इसबार एक नया प्रयोग किया है जिसे पी डी ए का नाम दिया गया है, आज इसी चुनावी क्रम के चलते अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के अतिथि निवास पर भाजपा ने अपना मुख्य चुनावी कार्यालय शुरू कर दिया है, विधिविधान से पूजन अर्चन करने के उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं मैं चुनाव जीतने के लिए जोश को बढ़ाने का काम किया गया, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अलीगंज विधायक ने जीत का मंत्र देते हुए कहा अपना बूथ सबसे मजबूत रखोगे तो बिजय निश्चित होगी, वहीं युवा भाजपा नेता अभिषेक गोपाल शर्मा ने चुनाव को राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के लिए अहम बताते हुए कार्यकर्ताओ को एक माह तक पूरी ताकत से जुट जाने को कहा गया, समाजसेवी और युवा भाजपा नेता सुजीत कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि क्षेत्र के विकास को मुकेश राजपूत और राष्ट्र के विकास को मोदी जी को चुनना आवश्यक हो गया है हर मनमुटाव को दूर कर मोदी जी को पी एम बनाने के लिए कमल को चुनने का काम करें।

तीसरी बार बीजेपी ने उतारा अपना उम्मीदवार

भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा भाजपा साँसद मुकेश राजपूत इस बार राजनीति की पिच पर तीसरी बार जीतने के लिए प्रयास कर रहे हैं, मुकेश राजपूत के अनुसार देश के पी एम और प्रदेश के सी एम ने सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास के मूलमंत्र से देश और प्रदेश मे चल रही जन सामान्य की लाभकारी योजनाओं मैं कोई भेदभाव नही किया है समाज जे हर तबके को बराबर लाभ दिया जा रहा है, जातीय जनगणना के मुद्दे पर भाजपा ने कभी भी ना शब्द नही बोला है, अयोध्या और काशी के विकास के बाद अब मथुरा स्थिति जन्मभूमि की बारी है माननीय न्यायालय द्वारा निर्णय होने के बाद वहां भी विकास के कार्यों मैं तेजी लाई जाएगी, देश और प्रदेश की सरकारों ने जितना गरीब और कमजोर तबके के लिए किया है वो अन्य सरकारें 50 वर्ष मैं नही कर पाई है, आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार ने ध्यान दिया है, एक्सप्रेस वे, ग्रीन एक्सप्रेस वे , रेलवे कारीडोर सहित बहुत सी विकास को गति देने वाले कार्यों को पूर्ण किया गया है, विदेश मैं हमारे देश की छवि मैं लगातार सुधार हो रहा है, आज समूचा विश्व भारत की और टकटकी लगाकर देख रहा है, आर्थिक मंदी के दौर के बाबजूद हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं ऐसे मैं एक बार फिर मोदीजी को पी एम बनाने के लिए हर लोकसभा सीट से एन डी ए गठबंधन के प्रत्याशी का विजयी होना जरूरी है और तभी सम्भव हो सकेगा जब आप हर बूथ मजबूती के साथ जीतने का काम करेंगे।