एटा: भारतीय हलधर किसान यूनियन ने सैकड़ो वाहनों के साथ किया रोड-शो

0
57

सरकार के खिलाफ किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं किसानों के समर्थन में एटा (Etah) से भारतीय हालदार किसान यूनियन भी उतर आया और उसने वाहनों के साथ रोड शो किया।

रोड शो में सैकड़ो की संख्या में दिखे वाहन

एटा (Etah) जनपद में किसानों के चल रहे आंदोलन के क्रम में लगभग 16 कि मी, भारतीय हलधर किसान यूनियन के, राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में एक विशाल किसान रैली का आयोजन एटा के जीटी रोड स्थित मलावन टोल प्लाजा से लेकर चौथे मिल तक एक विशाल रोड शो किया गया जिसमें हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए रोड शो के दौरान भारी संख्या में ट्रैक्टर चार पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन शामिल हुए उक्त रोड शो के दौरान सभी वाहन एक दूसरे के पीछे चल रहे थे बिलकुल भी जाम तथा हंगामे की स्थिति नहीं रही पूरा कार्यक्रम व्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ जिसकी सभी लोगों द्वारा सराहना की गई। 

भारतीय हलधर किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी ने कहां की सरकार को शीघ्र ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने चाहिए दिल्ली की और कुछ कर रहे किसानों पर बरसाई जा रही आशु गैस के गोले तथा लाठियां शीघ्र बंद करनी चाहिए ,उन्होंने कहा किसान अन्नदाता है ,सरकार को किसानों के साथ नरम रुख अपना कर उनकी जायज मांग तथा एमएसपी का अपना वायदा पूरा करना चाहिए ,केन्द्र एवं राज्य सरकार की घोषित एव पोषित योजनाओ का ठीक से संचालन न होना क्रषक सशक्तिकरण ,PMFME,AIF, का डाटा जनपदवार सार्वजनिक किया जाए जिससे धरातल पर लाभार्थी की संख्या पता चल सके। किसानों का कर्ज एक मुक्त माफ किया जाए, किसान आयोग का गठन किया जाए। 

उक्त रोड शो के दौरान किसानों की महां पंचायत संपन्न हुई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी ने कैंप कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन को किसानों की समस्याओं तथा उनके उत्पीड़न को समाप्त करने का ज्ञापन सौंपा।