ईपीएफओ पेंशन को लेकर निकला सर्कुलर, इन कर्मचारियों को होगा लाभ

EPFO ने ज्यादा पेंशन को लेकर जारी किया सर्कुलर, पात्र कर्मचारियों के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के तहत 29 दिसंबर, 2022 को यह लागु किया गया है|

0
105

एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी EPFO ने पात्र कर्मचारियों के लिए अधिक पेंशन को लेकर एक सर्कुलर निकाला है| रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ ने बृहस्पतिवार को अपने स्थानीय कार्यालयों को इसे लागू करने का आदेश दिया है| पीएफ रेगुलेटर ईपीएफओ ने 29 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करने के लिए यह सर्कुलर जारी किया है|

सर्कुलर के अनुसार, केवल वही कर्मचारी पात्र हैं, जिन्होंने ईपीएफ स्कीम के द्वारा अनिवार्य रूप से उच्च वेतन में योगदान दिया है और अपने रिटायरमेंट से पहले उच्च पेंशन के लिए अपने विकल्प का प्रयोग किया है, लेकिन उनके रिक्वेस्ट को ईपीएफओ ने स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया था|

इन कर्मचारियों को आवेदन करने की अनुमति है

जिन ईपीएस मेंबर ने 5,000 रुपये या 6,500 रुपये की वेतन सीमा से अधिक वेतन पर पेंशन के लिए योगदान दिया था और उच्च पेंशन का विकल्प चुना था तो उसे यह लाभ दिया जाएगा|

ईपीएस-95 के मेंबर होने के दौरान प्री-एमेंडमेंट स्कीम के ईपीएस के तहत संयुक्त विकल्प का इस्तेमाल किया| ईपीएफओ की ओर से उनके इस विकल्प के प्रयोग को अस्वीकार कर दिया गया था|

आवेदन पत्र व आवश्यक दस्तावेजों के साथ पात्र ईपीएस मेंबर्स को संबंधित रीजनल ईपीएफओ ऑफिस जाना होगा| रिक्वेस्ट ऐसे तौर और तरीके से किया जाएगा, जैसा कमिश्रर की तरफ से बताया गया हो| सत्यापन के लिए आवेदन पत्र में अफोर्सेड गवर्नमेंट नोटिफिकेशन में दिए गए आदेश के मुताबिक डिस्क्लेमर शामिल होगा|