पटियाला की गुड़ मंडी में शव यात्रा वैन के घुसने से मचा हड़कंप

0
60

पंजाब: आज सुबह पटियाला (Patiyala) के भीड़भाड़ वाले इलाके गुड़ मंडी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शव यात्रा वैन बहुत तेजी से आकर एक बर्तन तथा क्रोकरी वाले शोरूम के बीच जा घुसी।

दुकान के मालिक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह 9:30 बजे के करीब गुड़ मंडी से बर्तन बाजार की तरफ शव यात्रा वैन बेकाबू होकर उनकी दुकान में जा घुसी। जिस कारण दुकान का काफी नुकसान हो गया। दुकानदार ने बताया कि शव यात्रा वाहन के ड्राइवर तथा उसके साथी द्वारा किसी प्रकार का नशा किया हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ लिया है। दुकानदार के मुताबिक सुबह के समय अभी दुकानें खुल रही थी, इसलिए भीड़ कम थी, वरना काफी जानी नुकसान हो सकता था।