रेल संस्थान शामगढ़ द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल इंजीनियरिंग नाथुखेड़ी ने जीता

रेल संस्थान शामगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।

0
70

Shamgarh: रेल संस्थान शामगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। जिसका फाइनल नाथुखेड़ी इंजीनियरिंग Nathukhedi Engineering) ने जीता। जिसके मुख्य अतिथि श्रीमति कविता यादव (अध्यक्ष नपा शामगढ) ,दिनेशचंद्र मीना (एसबीएफ मेम्बर कोटा), मुजाहत अली (एसबीएफ मेम्बर कोटा ), महेंद्रसिंह खींची (डायरेक्टर जैसी बैंक एंड सचिव रेल संस्थान कोटा ) श्री दुष्यंतसिंह ,(ADEE/TRD) , श्री राजेश यादव (IOW भवानीमण्डी ) , भेजपा नेता नरेन्द्र यादव , पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार , पार्षद सिद्धार्थ जोशी , विशाल शर्मा , पवन जोशी मंचासीन रहे।

फाइनल इंजीनियरिंग नाथुखेड़ी और इंजीनियरिंग रोहलखुर्द के बीच खेला गया जिसमें नाथुखेड़ी ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 198 रन बनाए। जिसके जवाब में इंजीनियरिंग रोहलखुर्द (Engineering Rohalkhurd) ने निर्धारित ओवर में 87 रन ही बना सकी और 112 रनों से इंजीनियरिंग नाथुखेड़ी (Engineering Nathukhedi) ने फाइनल जीत लिया। जिसमे बेस्ट टूर्नामेंट खिलाड़ी ट्रॉफ़ी छोटा राजेश (नाथुखेड़ी) सर्वोच्च 99 रन को दी गई। मेन ऑफ द मैच ट्रॉफी (Man of the match) भी छोटा राजेश (नाथुखेड़ी) 54 रन को दी गई।

बेस्ट सिक्सर ट्रॉफी (Best Sixer trophy) बिरेश कुमार (भवानीमंडी ) को दी गई बेस्ट बॉलर ट्रॉफी शक्ति कुमार (नाथुखेड़ी ) 5 विकेट को दी गई। बेस्ट कॉमेंट्री , बेस्ट स्कोरर , बेस्ट एम्पायरिंग सहित कई पुरस्कार वितरण किये गए। रेल संस्थान शामगढ द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता , चम्मच रेस , मेहंदी ,मेंढक रेस महिलाओं 100 मीटर की दौड़ सहित कई प्रतियोगिता हुई और उनको भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शामगढ प्रेस क्लब अध्यक्ष जावेद हुसेन(Javed Hussain) ने किया।