दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है। जहाँ आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर पर ईडी (Enforcement Directorate) की टीम छापेमारी कर रही है।
बता दे कि, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के करीबियों के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छापा मारा है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि, “मोदी की दादागिरी चरम पर है। मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं। ED की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया। ईडी ने मुझसे गलती मानी। जब कुछ नही मिला तो आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ED ने छापा मारा है। सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं। ये जुर्म की इंतेहा है।” उन्होंने आगे कहा कि, “चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी।”
Comments are closed.