जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ सातवे दिन भी जारी है। अनंतनाग (Anantnag) के गडोल पहाड़ी एवं जंगल क्षेत्र में सेना ने आतंकियों को घेर रखा है। ऑपरेशन के दौरान सेना ने शहीद जवान प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) का शव बरामद कर लिया है। इसके साथ ही आतंकियों के खिलाफ अनंतनाग (Anantnag) में जारी इस ऑपरेशन में शहीद होने वाले जवानों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।
आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद होने वाले सिपाही प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) अनंतनाग जिले के गडोले इलाके में 13 सितंबर को हुई गोलीबारी के बाद से लापता थे। उनका शव 18 सितंबर को शाम लगभग 5 बजे कोकेरनाग मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया। 27 साल के प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे और करीब सात वर्ष से सेना में अपनी सेवा दे रहे थे। बता दें कि इससे पहले इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, कमांडिंग ऑफिसर मेजर आशीष धोंचक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजामिल भट्ट भी शहीद हो चुके हैं।
शहीद प्रदीप सिंह के साथ ही सेना को इस इलाके से ही एक और जला हुआ शव भी मिला है। अभी तक जले हुए शव की पहचान नहीं हो पाई है। इस कारण शव का डीएनए परीक्षण कराया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकियों में से किसी का शव हो सकता है।