राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल की आपातकाल बैठक हुई संपन्न

0
4
National Industry Trade Board

प्रयागराज: राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल (National Industry Trade Board) की एक आपातकाल बैठक टंडन ऊन भंडार चौक पर अध्यक्ष रमेश केसरवानी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्री केसरवानी ने मंडला आयुक्त प्रयागराज जिला अधिकारी प्रयागराज से मांग की है कि निरंजन डॉट फुल रेलवे द्वारा बंद करने से पूरे चौक, जीरो रोड, विवेकानंद मार्ग, स्टेशन, नकाश कोना, बहादुरगंज, ठठेरी बाजार, जीरो रोड का सारा व्यापार खत्म हो गया है, क्योंकि पुल के बंद होने से कस्टमर इधर नहीं आ पा रहा है। व्यापारी पूरे दिन खाली बैठकर बिजली नौकरों के अलावा अन्य खर्चा फालतू झेल रहे हैं। अगर रास्ते को जल्द ही नहीं खोला गया, तो व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे, क्योंकि व्यापारी करोना की मार उसके बाद नोटबंदी की मार बचा कुचा जीएसटी की मार को झेल नहीं पा रहे है। इन्हीं सब बातों को लेकर राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल ने मंडलायुक्त प्रयागराज जिला अधिकारी प्रयागराज से यह मांग की।

रेलवे के अधिकारियों से बात करके कार्य को जल्द ही खत्म करा कर व्यापारी को राहत देने का कार्य करें। राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल (National Industry Trade Board) की बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष सैफ अहमद ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से मोहन जी टंडन, भैया, मोहम्मद आसिफ, आनंद गुप्ता, दीपक केसरवानी, अभिषेक गुप्ता, इरफान अहमद, मोहम्मद सादिक, संजय कपूर, गप्पू भैया, लालबाबू बर्नवाल, रिजवान अहमद, फिरोज अहमद के अलावा बैठक में बड़े संख्या व्यापारी शामिल रहे।