सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे एल्विश, नोएडा पुलिस ने भेजा नोटिस

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

0
61

रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे मशहूर युट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुसीबत अब बढ़ गई है। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव (Elvish Yadav) को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड की सुनवाई कोर्ट में जारी है। इस मामले में पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।

नोएडा कमिश्नरेट के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में आरोपी एल्विस यादव को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अब पुलिस की टीम इस प्रकरण में एल्विस यादव (Elvish Yadav) से पूछताछ करेगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूरजपुर स्थित कोर्ट में इस मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों की 14 दिन की डिमांड पर सुनवाई चल रही है। आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मिलते ही अलग-अलग टीम इनसे पूछताछ करेंगी।