दिल्ली में बिजली दस प्रतिशत हो सकती है महंगी

दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने की अनुमति दी है।

0
17

दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। बहुत जल्द दिल्ली में बिजली की दर अब के मुकाबले थोड़ी महंगी हो सकती है। दिल्ली में बिजली की दर 10 फीसदी महंगी हो सकती है। DERC यानी कि दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने पावर परचेज एग्रीमेंट पर दर बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

बता दें कि, बिजली वितरण कंपनी BSES ने DERC के पास बिजली की दर को बढ़ाने की अर्जी लगाई थी, जिसे DERC ने मंजूर कर लिया है। इस मंजूरी के बाद अब दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है। ये दर अब के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा हो सकती है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार लेगी। सरकार को फैसला लेना है कि ये बढ़ी हुई दर बिजली के बिलों में शामिल होगी या नहीं। इससे पहले भी जब पावर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी है तो सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को खुद ही उठाने को कहा था। लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं आया था।