आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को चुनाव आयोग का नोटिस

आतिशी ने 2 अप्रैल को एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से ऑफिर मिलने की बात कही थी।

0
19

भारतीय जनता पार्टी से ऑफर मिलने वाले बयान पर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को नोटिस दिया है। चुनाव आयोग ने BJP की शिकायत के बाद भी यह नोटिस जारी किया है। आयोग के अनुसार उन्हें भाजपा की तरफ से चार अप्रैल को शिकायत मिली है। इस शिकायत में कहा गया है कि आतिशी ने BJP को लेकर गलत बयान दिया है। बता दें कि आतिशी ने 2 अप्रैल को एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से ऑफिर मिलने की बात कही थी।

बता दें कि दो अप्रैल को दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया था कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर मिला है। उस दौरान उन्होंने कहा था कि मेरे करीबियों के द्वारा बीजेपी की तरफ से मुझे अप्रोच किया गया। मुझे कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लो वरना आने वाले 1 महीने के अंदर प्रवर्तन निदेशालय मेरे घर पर रेड करेगी और मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बीजेपी का इरादा है कि आने वाले 2 महीने के अंदर मुझे, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।