कंकरखेड़ा में मौत के तीन साल बाद बुजुर्ग को मिला न्याय।

0
55

UP: मेरठ में भू माफियाओं से परेशान एक बुजुर्ग को आखिरकार न्याय तो मिला, लेकिन मौत के तीन साल बाद। दरअसल कंकरखेड़ा (Kankarkheda) निवासी कमल सिंह की जमीन पर लगभग तीन साल पूर्व भू माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया था, जिसकी शिकायत बुजुर्ग ने पुलिस से की थी, मगर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना किये जाने पर हताश होकर बुजुर्ग ने अदालत का रुख किया। लेकिन तारीखों पर अदालत के चक्कर काटता काटता वह थक गया। आखिरकार इन सबसे परेशान होकर बुजुर्ग ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद उन्हें हस्पताल में भर्ती कराया गया, वही पर उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था।

पुलिस का रहा उदासीन रवैया

कंकरखेड़ा (Kankarkheda) थाना क्षेत्र की सरधना रोड स्थित नंगलाताशी गांव निवासी अमरेश देवी के अनुसार उनकी नंगलाताशी रोड पर 3290 गज की जमीन थी। वहीं भूमाफिया अखिलेश गोयल व उसका साला सचिन गुप्ता कॉलोनी काट रहे थे। भू माफियाओं ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था। आरोपियों ने आधी जमीन के पैसे दिए थे। वहीं आधी जमीन के पैसे देने से मना कर दिया था। जिसकी शिकायत उसके ससुर कमल सिंह ने तत्कालीन थाना प्रभारी व अधिकारियों से की थी। लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई दिलचस्पी न दिखते हुए, अपराधियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

न्याय ना मिलने पर खटखटाया था अदालत का दरवाजा

इससे परेशान होकर न्याय की आस लिए बुजुर्ग कमल सिंह ने अदालत की तरफ रुख किया , लेकिन वहाँ भी वो अदालत के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गए। अंततः कमल सिंह ने मायूस होकर जहर खा लिया। परिजनों के द्वारा उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बुजुर्ग कमल सिंह की उपचार के दौरान ही मौत हो गयी। बुजुर्ग ने मरने से पहले भूमाफिया अखिलेश गोयल व सचिन गुप्ता के खिलाफ बयान दिया था। वहीं परिजनों का आरोप है कि एक स्थानीय नेता नीरज ने भी परिजनों को धमकाया था। वही तहरीर वापस लेने का दवाब भी दिया था।

तीन साल बाद दर्ज होगा अपराधियों के खिलाफ मुक़दमा

इस मामले में पीड़ित बुजुर्ग कमल सिंह की मृत्यु के लगभग तीन साल बाद परिजनों को उम्मीद की किरन नजर आयी है, और अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने तीन के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है। इस मामले में एडीजी ने एसपी सिटी पीयूष सिंह को जांच के आदेश दिए थे। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि जांच के बाद पुलिस ने भू माफिया अखिलेश गोयल, सचिन गुप्ता व नीरज के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।