आजमगढ: भाजपा के लालगंज जिला महामंत्री जयप्रकाश जायवाल (Jayprakash Jaiwal) के बड़े पुत्र बृजेश जायसवाल की रात सिधारी क्षेत्र के बेलइसा स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई। उस समय वह अपने गाँव कौरा गहनी से शहर स्थित आवास पर कार से अकेले लौट रहे थे। ओवरब्रिज के समीप उनकी कार ट्रक के पीछे टकरा गई। हादसे की जानकारी पर आसपास के लोग दौड़ पड़े। इस बीच उनके मोबाइल पर पत्नी सोना का फोन आया, तो लोगों ने रिसीव कर घटना की जानकारी दी। पत्नी ने घर पर सूचना दी, तो पूरा परिवार और शुभचिंतक जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
जयप्रकाश जायवाल (Jayprakash Jaiwal) के परिवार वालों ने बताया कि बृजेश शहर में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहते हैं और वहीं से कारोबार करते हैं। मंगलवार को वह अकेले गांव गए थे। परिवार वालों से मिलने के बाद शाम को किसी परिचित के यहाँ बाटी-चोखा की दावत में शामिल होकर कार से जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए थे। रास्ते में हादसे के शिकार हो गए। बृजेश जायसवाल तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। आज जब दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पैतृक गांव कौरागहनी शव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। पूरा ग्राम व क्षेत्र में मातम छा गया। मृतक बृजेश जयसवाल की उम्र 38 वर्ष की थी। खबर सुनते ही मौके पर एसडीएम विशाल कुमार तहसीलदार हेमंत कुमार बिंद व नायब तहसीलदार तथा विधायक कमलाकांत समेत तमाम लोगों का तांता लगा रहा।