पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओ को ढूंढ़ने के लिए चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया जी के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर व सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक दिनेश प्रजापति द्वारा गठित टीम प्रभारी द्वारा दिनांक 26.01.2023 को लापता बालक को ढूंढ लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 26.01.2023 को सूचनाकर्ता ने अपने नाबालिग पुत्र उम्र 17 साल 05 माह के घर से चले जाने संबंधी रिपोर्ट थाने पर की थी जिस पर से थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 32/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । लापता हुए बालक को ढूढ़ने के लिए थाना प्रभारी द्वारा लापता बालक के फोटो को सोशल मीडिया व्हाट्स एप व फेसबुक पर प्रसारित किया गया जो उक्त सूचना के आधार पर जमील पिता गफुर खाँ निवासी सीतामऊ के द्वारा लापता बालक के संबंध मे महत्वपूर्ण सूचना दी गई व बालक को ढूंढ़ने मे सफलता प्राप्त की है ।
लापता बालक के संबंध मे सूचना देने वाले जमील पिता गफुर खाँ निवासी सीतामऊ की सूझबूझ से ही लापता बालक कोढूंढ़ने मे सफलता प्राप्त की है उक्त कार्य के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर के द्वारा जमील पिता गफुर शाह निवासी पानपुरीया मोहल्ला सीतामऊ को प्रथक से पुरूस्कृत किया जा रहा है ।