Banda: पूरा मामला बांदा जनपद (Banda) तिंदवारी विकास खंड के अंतर्गत आने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय पलरा वा प्राथमिक विद्यालय दिघवट से सामने आया है, जहां एक ओर जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) दिन रात शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में प्रयासरत है, वही दूसरी तरफ उच्च प्राथमिक विद्यालय पलरा का ताला मैडम जी ने 10.07 बजे खोला। इसी के आगे दिघवट प्राथमिक विद्यालय में मात्र शिक्षामित्र ही मौजूद थे। शेष अध्यापकगण 10.26 पर विद्यालय पहुंचे। जिसका संज्ञान हमारे पत्रकार साथी ने फोन पर खंड शिक्षा अधिकारी तिंदवारी को लोकेशन सहित वीडियो भेजकर बताई, तो उनके द्वारा कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया। आज ही जिला अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ साथ कई अधिकारियों ने इसी रोड पर स्थित मवई विद्यालय का औचक निरीक्षण किया व मिड डे मील की गुणवत्ता भी देखी।