बीबीसी (BBC) इंडिया की दिक्क़ते दिन -प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। दरअसल, विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन के आरोप में BBC इंडिया की जांच हो रही है। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग (Income Tax Department) के सर्वे के बाद अब ईडी (ED) भी पूछताछ करेगी। वही बीबीसी इंडिया (BBC India) के एडमिन और एडिटोरियल विभाग के लोगों से पूछताछ होगी।
ईडी फेमा के तहत बीबीसी इंडिया (BBC India) में विदेशी फंडिंग में गड़बड़ी की जांच कर रही है। ईडी के अनुसार फेमा के तहत पहले ही केस दर्ज हो चूका है। जांच एजेंसी ने बीबीसी से अपने वही खाते और वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा बीबीसी की जांच करने और करों में अनियमितताओं, मुनाफे के डायवर्जन और गैर-अनुपालन के आरोपों को लेकर दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में अपनी टीम भेजने के महीनों बाद यह आया है। सर्वेक्षण के दौरान, बीबीसी के वरिष्ठ कर्मचारियों को सवालों के जवाब देने के लिए रात भर कार्यालय में रहना पड़ा था।
बीबीसी द्वारा वर्ष 2002 के सांप्रदायिक दंगों के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की आलोचना करने वाले एक डाक्यूमेंट्री को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद ये कार्रवाई की गई थी। ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ शीर्षक से बीबीसी की दो-भाग की सीरीज जारी की गई थी। जहाँ सरकार ने जनवरी में इसे बैन कर दिया था।