BMC भ्रष्टाचार मामले में ईडी शिवसेना सचिव चव्हाण को पूछताछ के लिए बुलाया

ईडी सूत्रों ने बताया की उन्हें सूरज चव्हाण के 4 फ्लैट्स की जानकारी मिली है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये हैं और ये फ्लैट्स कोरोना काल में लिए गए थे।

0
24

मुंबई में BMC में कोरोना काल के दौरान हुए भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने IAS अधिकारी संजीव जैसवाल के बाद अब शिवसेना के सचिव सूरज चव्हाण (Suraj Chavan) की संपत्ति की भी जांच कर रही है। ईडी सूत्रों ने बताया की उन्हें सूरज चव्हाण (Suraj Chavan) के 4 फ्लैट्स की जानकारी मिली है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये हैं और ये फ्लैट्स कोरोना काल में लिए गए थे। सूत्रों ने यह भी दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय यह पता लगा रही है कि क्या ये फ्लैट्स उस घोटाले से मिले पैसों से लिए गए थे।

प्रवर्तन निदेशालय ने सूरज चव्हाण (Suraj Chavan) को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है। सूरज चव्हाण (Suraj Chavan) शिवसेना के सचिव हैं और आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के बेहद करीबी माने जाते हैं। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि सूरज चव्हाण (Suraj Chavan) बीएमसी अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर के बीच की कड़ी थे। सूरज चव्हाण (Suraj Chavan) का व्हाट्सएप चैट भी ईडी के हाथ लगा है, जिसे ईडी इस जांच के लिए काफी अहम मान रही है।

वही इसी मामले की जांच के लिए जब प्रवर्तन निदेशालय ने 15 जगह सर्च ऑपरेशन किया था। उस दौरान ईडी को एक डायरी हाथ लगी थी। सूत्रों ने बताया की यह डायरी एक सस्पेक्ट के घर से मिली है। इस डायरी में बहुत सी जानकारी और कोरोना काल के दौरान के बहुत से व्यवहार के संदर्भ में जानकारी लिखी है, जिसे वेरिफाई करने का काम भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही है।