प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी और राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। बालू कारोबारी के कई ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की यह कार्रवाई बालू माफिया से जुड़े मामले में चल रही है।
इससे पहले भी सुभाष यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापमेरी की थी। साल 2018 में पटना, दिल्ली और धनबाद में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। बता दें कि सुभाष यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 में झारखंड के चतरा से राजद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लाडे थे, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि सुभाष यादव के खिलाफ पटना के कई पुलिस थानों में केस दर्ज है। साथ ही एक दर्जन से अधिक मुकदमें उनके खिलाफ दर्ज हैं। इसमें से ज्यादातर मामले अवैध बालू खनन से जुड़े हुए हैं।