यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के घर आज यानि 14 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने छापेमारी की है। गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) के अमेठी के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गायत्री प्रजापति यूपी के पूर्व खनन मंत्री हैं और खनन घोटाले और रेप केस में वह 2017 में जेल में भी रहे थे। बता दें कि गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति वर्तमान में विधायक हैं। सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये छापेमारी की जा रही है।
ई़डी की जांच में गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) पर आरोप लगाया गया है कि प्रदेश के खनन मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और अपने परिवार के सदस्यों, करीबी सहयोगियों और दोस्तों के नाम, आय से अधिक संपत्ति अर्जित की, जो पूरी तरह से अवैध है। उनकी आय के ज्ञात स्रोतों के मुकाबले ये संपत्ति कई गुना ज्यादा है। इसके चलते ईडी द्वारा उत्तर प्रदेश, मुंबई और दिल्ली में छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी के चलते घर के बाहर सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं इस दौरान गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति भी घर में मौजूद हैं।