Bihar: बिहार के पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के दिल्ली स्थित ठिकानों पर रेड डाली है।
बताया गया है कि, जमीन के बदले नौकरी केस में प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले आईआरसीटीसी (IRCTC) केस में भी प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम लालू प्रसाद यादव के करीबी अबु दुजाना के घर पहुंची थी।
गौरतलब है कि, जमीन के बदले नौकरी मामले में मंगलवार को सीबीआई की एक टीम ने लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी। सीबीआई की टीम ने लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) से करीब पांच घंटे पूछताछ की। वहीं, इसी मामले में बीते सोमवार को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पत्नी राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके निवास में पूछताछ की गई थी।