दिल्ली में ईडी द्वारा कई ठिकानों पर छापेमरी जारी

कहा जा रहा है कि दि्ल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले को लेकर ईडी ने ये एक्शन लिया है।

0
74

दिल्ली में ईडी की 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमरी जारी है, जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और शलभ कुमार सहित कई नेताओं के घर छापेमारी की जा रही है। जल बोर्ड के पूर्व मेंबर के यहां भी छापेमारी हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मनी लांड्रिंग के मामले में ये छापेमारी हो रही है। इस छापेमारी के बाद आज आम आदमी पार्टी की होने वाली प्रेस कान्फ्रेंस को कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस कर ईडी के कारनामों का बड़ा खुलासा करने का ऐलान किया था।

आप के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी की छापेमारी की गई है, इसके साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व मेंबर शलभ कुमार केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के घर पर भी ईडी की रेड जारी है। कहा जा रहा है कि दि्ल्ली जल बोर्ड में हुए घोटाले को लेकर ईडी ने ये एक्शन लिया है।