प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने झारखंड (Jharkhand) में जमीन हड़पने के एक मामले से सम्बंधित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की जांच के सिलसिले में सात लोगों को अरेस्ट किया है। इससे पूर्व भी झारखंड (Jharkhand), बिहार और पश्चिम बंगाल में एक आईएएस अधिकारी के ठिकानों समेत 22 जगहों पर छापेमारी की गई थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों ने बताया कि, जिन लोगों को अरेस्ट किया गया है उनके नाम हैं, अफ़सर अली, इम्तियाज़ अहमद, प्रदीप बागची, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा ख़ान, भानु प्रताप प्रसाद और फैयाज़ ख़ान है।
भानु प्रताप प्रसाद की पहचान सरकारी अधिकारी के तौर पर हुई है। सातों लोगों को पीएमएलए (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत अरेस्ट किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को आईएएस अधिकारी छवि रंजन के ठिकानों समेत तीन राज्यों के 22 जगहों पर छापेमारी की थी। जहाँ छवि रंजन पहले झारखंड की राजधानी रांची में डिप्टी कमिश्नर थे।
वही, भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार एक बयान जारी कर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा कि वह ईडी की हालिया कार्रवाई के बाद दोषियों के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई करेंगे।
Comments are closed.