अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को ED ने किया अरेस्ट

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका सुकन्या मंडल से प्रवर्तन निदेशालय ने पहले कुछ मौकों पर पूछताछ की थी।

0
92

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) की बेटी सुकन्या मंडल (Sukanya Mandal) को पशु तस्करी के एक मामले से जुड़े धन शोधन के आरोप में बुधवार को अरेस्ट किया। अधिकारियों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कथित मवेशी तस्करी मामले में इससे पहले अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) को अरेस्ट किया था।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका सुकन्या मंडल (Sukanya Mandal) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहले कुछ मौकों पर पूछताछ की थी। टीएमसी की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) को सीबीआई ने पशु तस्करी में कथित संलिप्तता के मामले में पिछले साल अगस्त में अरेस्ट किया था। सीबीआई की ओर से इस मामले में दाखिल किए गए आरोपपत्र में अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) का नाम भी शामिल है।