ED का एक्शन, महुआ मोइत्रा को आज समन भेजकर पूछताछ के लिए दिल्ली किया तलब

महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर ‘कैश फॉर क्वेरी’ (cash for query) केस में ED का एक्शन लगातार जारी है।

0
12

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की परेशानिया थमने का नाम ही नहीं ले रही है। महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर ‘कैश फॉर क्वेरी’ (cash for query) केस में ED का एक्शन लगातार जारी है। केंद्रीय एजेंसी ने महुआ को समन भेजकर आज पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है।

ED ने महुआ मोइत्रा के साथ-साथ उनके दोस्त दर्शन हीरानंदानी को भी बुलाया है। केंद्रीय एजेंसी ने इससे पहले भी महुआ को 2 बार पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह आधिकारिक काम का हवाला देकर उपस्थित नहीं हुईं और नोटिस को टालने की मांग की थी।

बता दें कि ED ने FEMA के प्रावधानों के तहत महुआ मोइत्रा का बयान दर्ज करना चाहती है। तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ NRE खाते से जुड़े लेनदेन की जांच की जा रही है। इसके अलावा विदेश में पैसे भेजने के कुछ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। शनिवार को महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर CBI ने भी छापेमारी की थी।