मुंबई एनसीबी (Mumbai NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) अब नई मुसीबत में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशलय ने आज उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। ईडी ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू कर दी है और एनसीबी के तीन अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें कि सीबीआई ने मई 2023 में समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फंसाने के एवज में कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। वानखेड़े पर 50 लाख रुपए पहली किस्त के रूप में लेने का आरोप लगा था, उस दौरान CBI ने 29 जगहों पर रेड की थी।