Earthquake: भीषण तबाही के मध्य फिर से काँपी तुर्की की धरती

Turkey में भीषण तबाही के बीच एक बार फिर से भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए।

0
86

Earthquake in Turkey: तुर्की में भीषण तबाही के बीच एक बार फिर से भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। मंगलवार सुबह आए झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार को भी भूकंप का बड़ा झटका तुर्की में महसूस किया गया है। यह झटका सुबह करीब पौने नौ बजे दर्ज किया गया, जिसकी रिक्टर पैमाना पर तीव्रता 5.5 रही है।

मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 4300 के पार पहुँचा

भूकंप में मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4300 के पार पहुँच गया है। वहीं सीरिया में भूकंप से हुई तबाही से अभी तक 1444 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। भूगर्भ वैज्ञानिकों का कहना है कि बड़े भूकंप के झटकों के बाद भी तुर्की और सीरिया के सीमाई क्षेत्र में करीब 100 भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

बता दे कि, बीते दिन सोमवार को आए भूकंप के झटकों से तुर्की और सीरिया में करीब चार हजार से ज्यादा इमारतें धराशाही हो गई हैं। जिनमें दबकर बड़ी संख्या में लोगों की मौत की मौत हुई है। जहाँ दुबारा से आज फिर से तुर्की में भूकंप (Earthquake in Turkey) के तेज़ झटके महसूस किये गए है।